आगरालीक्स…(4 July 2021 Agra News) आगरा में 10 रुपये में अन्नपूर्णा थाली. कम दामों में हर वर्ग को पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन दे रही यह संस्था. आज से इस एरिया में चालू हुई व्यवस्था
आज से शुरू की नई पहल
प्रारंभ संस्था की ओर से आज 4 जुलाई से नई पहल की शुरुआत की गई है. इसमें प्रारंभ के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को कम दाम में पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था मधु नगर, आगरा में की गई है. प्रारंभ से प्रशांत गोस्वामी का कहना है कि हमने आज से ये सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे कि सभी वर्ग के ऐसे लोग जिनकी दिनभर की कमाई बहुत ही कम है उन तक स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की पहुंच हो सके. इसे मुफ्त व्यवस्था ना रख कर हमारे द्वारा 10/- शुल्क लेकर इसे चलाया जा रहा है. हमारी प्रारंभ टीम की ओर से ये व्यवस्था चलाई जा रही है जिसमें पूरी टीम से हमें सहयोग मिल रहा है. जहां कोशिश रहेगी कि इसे सुचारू रूप से लम्बे समय तक चलाया जा सके.
पूर्व रणजी खिलाड़ी ने किया शुभारंभ
आज से इस सेवा का शुभारंभ आगरा की जानी मानी शख्सियत व पूर्व रणजी व विल्स ट्राफी खिलाड़ी व बोर्ड ट्रॉफी सिलेक्टर केके शर्मा द्वारा किया गया. प्रारंभ के सदस्य मोहित जैन का कहना है कि यदि प्रारंभ के किसी भी सदस्य के द्वारा पूरे दिन के भोजन की व्यवस्था में सहयोग किया जाएगा तो उस दिन के लिए भोजन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा पूरा भोजन निःशुल्क दिया जाएगा. प्रारंभ के संस्थापक अंकुर शंकर गौतम का कहना है कि उन्होंने अपने MBA करने के दिनों में प्रेरणा स्त्रोत रहे डॉ. नवीन गुप्ता (कॉलेज प्रबंधक) को देखते हुए इस कार्य की शुरुआत की है. जिसमें किसी भी वर्ग के लोगों के लिए स्वादिष्ट एवम साफ सफाई का ध्यान रखते हुए अच्छे पौष्टिक भोजन की व्यवस्था कराई गई है.
अभी मधु नगर में व्यवस्था
उनका कहना है कि अभी इस सेवा कार्य को कुछ समय के लिए केवल मधु नगर में ही चलाया जाएगा बाद में और भी सेवियों के जुड़ जाने पर इसे दूसरी जगहों पर करने का भी प्रबन्ध किया जाएगा. जिस से आगरा शहर की जनता इसका अधिक से अधिक लाभ ले सकें. पहले दिन के आयोजन के मौके पर भोजन में रोटी, दाल, रायता, आलू टमाटर की सब्ज़ी, सलाद और बच्चों के लिए बिस्किट आदि की व्यवस्था की गई.
प्रारंभ की ये है टीम
सेवा का प्रकल्प निरतंर चलेगा और शीघ्र ही अन्य जगहों पर भी ये प्रकल्प शुरू होगा. जहां अंकुर गौतम, प्रशांत गोस्वामी, मोहित जैन, शुभांशु पचौरी, अनुकृति सिंह, ऋषि पटेल, अमित दुनेरिया, विशाल कायला, चिराग गर्ग, मनोज वर्मा आदि सदस्यों की उपस्थिति दर्ज हुई. भोजन बनाने कार्यभार अंजू गोस्वामी, भूमि गोस्वामी ने संभाला है. यदि आप लोग भी इस अभियान व कार्यक्रम का हिस्सा बनकर प्रारंभ संस्था को सहयोग करना चाहते हैं तो प्रारंभ के नम्बर 9690350350 पर सम्पर्क कर सकते हैं.