Publishing house owner Prem Chand Jain passes away
आगरालीक्स….आगरा के बड़े कारोबारी प्रेम चंद जैन (चपलावत) का निधन. शवयात्रा आज शाम 7 बजे ताजगंज विद्युत शवदाह गृह के लिए प्रस्थान करेगी
आगरा के एक बड़े प्रकाशक प्रेम चंद जैन सुपुत्र स्व. श्री पदम चंद का निधन आज शाम चार बजे हो गया है। परिवार की ओर से इसकी जानकारी दी गई।
शवयात्रा की सूचना
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है, कि हमारे प्रिय श्री प्रेम चंद जी जैन (चपलावत) सुपुत्र स्व. श्री पदम चंद जी जैन का शाम 4 बजे संथारा सीज गया है एवं समाधि मरण आज दिनांक 12-08-2023 को हो गया है। शवयात्रा दिनांक 12-08-2023 शनिवार को हमारे निवास 1/184 प्रोफेसर कॉलोनी (हिलियोस अपार्टमेंट), आगरा से शाम 7:00 बजे विद्युत शवदाह गृह ताजगंज के लिये प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल:—
श्रीमती शीलावंती जैन (माँ)
श्रीमती हेमलता जैन(धर्मपत्नी)
श्री सुरेंद्र कुमार (चाचा)
नरेश- शोभा जैन (भाई – भाभी)
मुकेश – मीता जैन (भाई -भाभी)
रवि- रिमी जैन( पुत्र–पुत्रवधु)
अतुल जैन (पुत्र)
प्रशांत- स्वाति, तनय – जूही(भतीजे-भतीजी बहू)
देवांशी, आदित्य, प्रणय, दिविज (पौत्र, पौत्री)
एवं समस्त चपलावत परिवार