Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Agra News: PL Sharma will become Raja Janak in Janakpuri Mahotsav in Sanjay Place…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में सज रही जनकपुरी महोत्सव के लिए राजा जनक के नाम का ऐलान.
आगरा के संजय प्लेस में होने जा रहे ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव के आयोजन को लेकर जनकपुरी आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें समिति के अध्यक्ष मुरानी प्रसाद अग्रवाल चुने गए हैं तो वहीं राजा जनक के रूप में पीएल शर्मा का चयन किया गया है. सभी ने इस बार जनकपुरी को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की बात कही है.

आगरा में इस बार संजय प्लेस में जनकपुरी सजेगी. भगवान राम की बारात के स्वागत के लिए यहां जनकमहल बनाया जाएगा. आगरा में होने वाले ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव के तहत इस वर्ष जनकपुरी संजय प्लेस में सजाने का फैसला किया गया है. इससे पहले 1994 में संजय प्लेस में जनकपुरी सजी थी, 29 साल बाद फिर से संजय प्लेस में फिर से यह ऐतिहासिक आयोजन होगा. श्रीरामलीला कमेटी ने 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होने वाले इस भव्य आयोजन की घोषणा रामलीला मैदान स्थित श्रीराम—हनुमान मंदिर पर बेठक के बाद की. साथ ही बताया इक इस वर्ष रामलीला महोत्सव 29 सितंबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा.
रामबारात और जनकपुरी महोत्सव
इस साल आगरा की ऐतिहासिक रामबारात 10 अक्टूबर को निकाली जाएगी जबकि 10, 11 और 12 अक्टूबर को जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.