आगरालीक्स… आगरा में एसएसपी अमित पाठक के आवास में अजगर निकल आया, रात में अजगर को देख आवास पर तैनात पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई, उनके आवास से अजगर को पकडकर जंगल में छोडा गया है।
आगरा के बालूगंज में एसएसपी अमित पाठक का आवास है, वे यहां अपने परिवार के साथ रहे रहे हैं। सोमवार रात को उनके आवास में अजगर निकल आया, अजगर को देख खलबली मच गई। आवास पर तैनात स्टापफ ने गुरु द्वारा गुरु के ताल के जोगी सिंह से संपर्क किया। वे पहले भी कई बार अजगर पकड चुके हैं। वे एसएसपी अमित पाठक के आवास पर पहुंच गए, उनके आवास से अजगर को पकड लिया। इसी दौरान एसएसपी अमित पाठक भी आ गए। अजगर को जंगल में छोडा गया है।
पहले भी पकडा जा चुका है अजगर
6 जुलाई 2017 को आगरा में एयरफोर्स स्टेशन में ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन 92 में अजगर घुस गया, 5 फीट लंबा अजगर एएन 92 में बैठा हुआ था, उसे बाहर निकालने में 5 घंटे लग गए, अजगर को कोई नुकसान न हो, इसे ध्यान में रखते हुए वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने उसे बाहर निकाला, अजगर को 24 घंटे की निगरानी में रखा गया है और गुरुवार को जंगल में छोडा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाइल्डलाइफ एसओएस के बायोलॉजिस्ट बैजूराज एमवी को मंगलवार दोपहर में आगरा एयरफोर्स स्टेशन से सूचना मिली कि विमान में अजगर घुस गया है। उनकी टीम दोपहर तीन बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंची।
एएन-32 में बैठा था अजगर
दोपहर में एसओएस वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंच गई, टीम एएन-32 में अंदर गई और अजगर की तलाश में जुट गई, पहले अजगर दिखाई नहीं दिया। कुछ देर बाद टीम की नजर पडी, अजगर एएन 92 में जहां सामान रखा जाता है, वहां बैठा हुआ था और उसने किसी वस्तु को जकड रखा था, इसे खींच कर निकालने में अजगर को चोट आ सकती थी। ऐसे में टीने ने अजगर को धीरे धीरे बाहर की तरफ निकाला।
5 घंटे में निकला बाहर
एनएन 92 से अजगर को बाहर निकालने में एसओएस वाइल्ड लाइफ की टीम को पांच घंटे लग गए। इसके बाद ही अजगर को बाहर निकाला जा सका। काफी मशक्कत के बाद पकड़ में आए अजगर को टीम अपने साथ ले गई। अजगर को पकड़ कर लाई टीम ने उसे 24 घंटे अपनी निगरानी में रखा है। गुरुवार को उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।