आगरालीक्स… आगरा के विधायक के नाती पर छात्र को घर से उठाकर पिटाई लगाने, रिवॉल्वर तानने के साथ धमकी देने के आरोप लगे हैं। इस मामले में थाना न्यू आगरा में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीकॉम के छात्र भगवान नगर बल्केश्वर निवासी नौशाद खान और बसंत विहार कमला नगर निवासी विश्वेंद्र सिंह दोस्त हैं। ये दोनों मंगलवार रात को बिरयानी खाकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि चांदनी चौक कमला नगर में स्वीट हाउस के बाहर उनका एक और दोस्त खडा हुआ था। उसके साथ भाजपा विधायक का नाती कुनाल चौधरी सहित अन्य लोग गाली गलौज कर रहे थे। 100 नंबर पर फोन करने पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद मामला शांत हो गया।
फोन पर दी धमकी, घर से उठाया
आरोप है कि कुनाल ने नौशाद को पफोन किया और गाली गलौज करने के साथ धमकी दी। इसके बाद वे उसके दोस्त विश्वेंद्र के घर रात को पहुंचे। उसे अपने साथ गाडी में बिठाकर ले आए। उसके साथ मारपीट की और रिवॉल्वर तान दी। कमला नगर में विश्वेंद गाडी से कूदकर भाग खडा हुआ। इंस्पेक्टर आदित्य कुमार का कहना है कि कुनाल चौधरी पर घर से उठाकर ले जाने, जान से मारने की धमकी और मारपीट के आरोप लगे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
आॅडियो में कहा डायल 100 से मिला नंबर
पीडितों ने पुलिस को मोबाइल की रिकॉर्डिंग भी दी है, इसमें उनके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडित ने पूछा कि नंबर कहा से मिला तो कहा गया है कि यूपी डायल 100 से नंबर मिला है।