लखनऊलीक्स(08th august)… होमगार्ड के कमांडेंट और सीनियर स्टाफ आॅफिसर के तबादलों की नीति को लेकर सवाल उठाने पर झांसी में तैनात डीआईजी संजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है।
अफसरों के व्हाटस ग्रुप पर उठाए थे सवाल
बता दें कि 11 जुलाई को होमगार्ड विभाग के कई कमांडेंट का तबादला एक जिले से दूसरे जिले में हुआ था। जिस पर डीआईजी संजीव शुक्ला ने आॅफिसर एसोसिएशन व्हाट्स एप ग्रुप पर इन तबादलों को लेकर सवाल खड़े किए थे। लिखा था कि यह तबादला नीति गलत है। गलत तरीके से अफसरों का तबादला हुआ है। इस ग्रुप में 97 अफसर जुड़े हुए हैं। इनमें से 86 अफसरों ने डीआईजी का समर्थन किया था, जबकि 11 लोगों ने तबादला नीति को सही ठहराया था। इसी को लेकर ग्रुप में बहस भी हुई थी।
इसीलिए किया सस्पेंड
अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार के मुताबिक, संजीव कुमार शुक्ला का निलंबन आचरण नियमावली के तहत हुआ है। उन पर ट्रांसफर को लेकर अन्य अधिकारियों को भड़काने की कोशिश का आरोप है।