सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ हरदोई, बस्ती गोरखपुर, वाराणसी व गाजीपुर के साथ मुरादाबाद में जिलाधिकारी के साथ जिला प्रशासन तथा एसएसपी के साथ जिले की फोर्स ने छापा मारा। आगरा डीएम पंकज कुमार और एसएसपी राजेश डी मोदक ने तीन घंटे जेल की बैरकों को देखा, उन्होंने कहा कि जेल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। मथुरा में डीएम राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह ने छापा मारा। बैरकों में चाकू मिले हैं। प्रदेश में अभियान के दौरान बंदियों के साथ बैरकों को खंगाला गया। लखनऊ में तो जिलाधिकारी से साथ जिला जज भी जेल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। कन्नौज में भी शासन के निर्देश पर खंगाली गई जेल। सुबह डीएम, एस पी भारी लाव लश्कर के साथ अनोगी स्थित जिला जेल पहुंचे। एक घंटा के अभियान में कोई भी आपत्तिजनक सामान नही मिला।मथुरा जिला जेल में बैरकों में चाकू मिले । कार्रवाई जिलाधिकारी राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह ने की।
गोरखपुर तथा बस्ती मंडल की सभी जेल पर प्रशासन का छापा। कई जगह पर आपत्तिजनक सामग्री मिलने की खबर है। गोरखपुर में मंडलीय कारागार में जिलाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी गई है। उनके साथ एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह सहित बडी संख्या में पुलिस बल था। तलाशी अभियान के दौरान कई मोबाइल फोन सेट, नकद रुपये, चेकबुक आदि मिले हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जेल में मिले आपत्तिजनक सामान का विवरण के साथ रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर के कारागारों में भी प्रशासन ने छापेमारी की। वाराणसी, जौनपुर व बलिया के जेलों में जिलाधिकारियों ने छापा मार जांच की।
इलाहाबाद, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ जिला जेल में छापा के दौरान प्रतापगढ़ जेल में ही चाकू व मोबाइल मिला। केंद्रीय कारागार नैनी में रविवार सुबह छापेमारी से बंदियों में खलबली मच गई। डीएम और एसएसपी भारी फोर्स के साथ सुबह दस बजे नैनी जेल में दाखिल हुए। इसके बाद बैरक, रसोईघर, अस्पताल समेत जेल की अन्य इकाइयों की जांच पड़ताल की। करीब डेढ़ घंटे की छापेमारी के दौरान पुलिस को जेल के भीतर से आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। डीएम ने जेल अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाए रखने की हिदायत दी। एसएसपी ने कहा कि बंदियों की सख्त तलाशी होनी चाहिए।
वहीं प्रतापगढ़ जिला कारागार में रविवार को भारी फोर्स के साथ डीएम एसपी ने छापेमारी की। इस दौरान चाकू चिलम, मोबाइल, चार्जर, बीयर की खाली बोतलें बरामद हुई हैं। कल भी डीआईजी जेल व डीएम एसपी ने छापेमारी की थी, जिसमें मोबाइल का चार्जर मिला था। आज की सुबह छापेमारी से सनसनी रही। वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कौशाम्बी जेल में भी छापा मारा। इस दौरान वहां कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
फर्रुखाबाद में एडीएम, एएसपी, नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ जिला जेल में छापा मार कर तलाशी अभियान चलाया।इस दौरान बंदियों से गांजा, मोबाइल चार्जर, लाइटर व ब्लेड बरामद हुए. बैरिकों में काफी मात्रा में खाना बनाने का सामान और भट्ठियां पायी गयीं। एडीएम मनोज सिंघल ने बताया जेल महानिरीक्षक को निरीक्षण आख्या भेजी जा रही है। जेल अधिकारियों व बंदी रक्षकों पर गाज गिरने सी संभावना है।
Leave a comment