
वो कई फिल्मों और विज्ञापनों में अलग-अलग हेयर स्टाइल में नजर आ चुके हैं। इन दिनों उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो अलग-अलग हेयर स्टाइल में दिख रहे हैं। वो फिल्म ‘रा वन’ में घुंघराले बालों में नजर आए थे, जबकि फिल्म ‘वीर जारा’ में सफेद बालों में दिखे थे।
शाहरुख खान अपना हेयर स्टाइल बदलने के लिए विग का इस्तेमाल करते हैं। कई तस्वीरों में तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है और कई तस्वीरें देखने में काफी मजेदार लग रही हैं। विज्ञापन के लिए वो टकले भी हुए हैं, अधपके बालों में भी नजर आए हैं। वैसे ये सब विग के सहारे कर पाए हैं।
फिलहाल शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके हाथ में दो और फिल्में ‘दिलवाले’ और ‘फैन’ है, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि इनमें से सिर्फ फिल्म ‘दिलवाले’ ही इस साल रिलीज हो पाएगी। इसमें उनकी और काजोल की हिट जोड़ी देखने को मिलेगी।
Leave a comment