आगरा में सावन की विदाई पर 12 घंटे से रुक रुक कर बारिश
आगरालीक्स आगरा में सावन को विदाई देते हुए 12 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है, सुबह बारिश के बाद तीन घंटे का ब्रेक और दोबारा बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को बारिश होती रहेगी।
आगरा में रविवार रात को तेज बारिश हुई, इससे जगह जगह जलभराव हो गया। रात 11 बजे के बाद बारिश कम हुई। इसके बाद रुक रुक बारिश हो रही है। सुबह 5 से सात बजे तक बारिश होती रही, इसके बाद तीन घंटे के लिए बारिश थम गई। सुबह 9. 45 से दोबारा बारिश शुरू हो गई है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है और कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है।
24 अगस्त को राज्यपाल के घर के बाहर जलभराव
24 अगस्त को आगरा में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मिलने के लिए पानी में होकर जाना पड रहा है, उनके घर के बाहर पानी भरने से कीचड हो गई, पुरुष और महिलाओं को कपडे उठाकर कीचड से निकलने को मजबूर होना पड रहा है।
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का आवास करियप्पा रोड बालूगंज में है, वे गुरुवार को आगरा पहुंची थी। इसके बाद से उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। शहरवासी और उनके परिचित राज्यपाल को बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह हुई बारिश से राज्यपाल बेबी रानी मौर्या के घर के बाहर पानी भर गया है।
कीचड से निकलने को मजबूर हो रहे लोग
करियप्पा रोड बालूगंज पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या के घर के बाहर पानी भर गया है, रोड भी खराब था और मिटटी पडी हुई थी। पानी भर जाने से कीचड हो गई है, उनके आवास में जाने के लिए लोगों को कीचड से होकर निकलना पड रहा है। इससे उनके कपडे खराब हो रहे हैं, लोगों को पकडे उठाकर जाना पड रहा है।
39 एमएम हुई बारिश
आगरा में गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई, आईएमडी के रिकॉर्ड के अनुसार आगरा में पिछले 24 घंटे में 39 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की है। लगातार बारिश होने से शहर में जगह जगह जलभराव हो गया है, कई कॉलोनी में जलभराव से लोग परेशान हैं।