आगरा में कार चालक का हेलमेट न पहनने पर चालान
आगरालीक्स.. आगरा में कार से जा रहे युवक के घर फोटो चालान पहुंचा, इसमें कार का पफोटो लगा है और हेलमेट न पहनने पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपये का चालान काटा गया है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नौ जुलाई को सेंट्रो कार बिजलीघर आई थी। पुलिस कर्मी ने फोटो खींची। यह कार अयोध्या कुंज, अर्जुन नगर निवासी पियूष उपाध्याय के नाम पर रजिस्टर्ड है। चालान घर पहुंचने पर वाहन स्वामी को पता चला। कार का फोटो चालान में लगा है। इसमें धारा लिखने के साथ ही 100 रुपये शमन शुल्क लगाया गया है। वो चालान की कॉपी देखकर हैरत में पड़ गए।
पुलिस का यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें अपराध के विवरण के रूप में लिखा है कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना। अब यह चालान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि लिपिक की भूल से यह गड़बड़ी हुई थी। कार मालिक शनिवार को दफ्तर आए थे, उन्हें सही चालान दे दिया गया था। उन्होंने नो पार्किंग में कार खड़ी की थी। इसलिए 300 रुपये का चालान काटा गया है