आगरालीक्स ..आगरा के नाम बडी उपलब्धि जुडी है। ग्लोबल रेनबो हेल्थकेयर के निदेशक डॉ नरेंद्र मल्होत्रा को इंटरनेशनल एसोसिएशन प्री नेटल मेडिसिन की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। 17 फरवरी को खार्तूम, सूडान में आयोजित आईएपीएम के 13 वें वार्षिक अधिवेशन में उन्हें फेलोशिप से सम्मानित किया गया। डॉ नरेंद्र मल्होत्रा और डॉ सोनल पांचल पहले भारतीय हैं जिन्हें वर्ल्ड फेलोशिप डिप्लोमा ऑब्स आईएपीएम से सम्मानित किया गया है।
खार्तूम, सूडान में आयोजित अधिवेशन में डॉ नरेंद्र मल्होत्रा सहित 19 डॉक्टरों को सूडान के वाइस प्रेसीडेंट बाकरी हसन सलेह, फेडरल मिनिस्टर ऑफ हेल्थ बहस अबूर्गेदा, डब्ल्यूएचओ के नइमा नगसेर और एफआरसीओजी के प्रेसीडेंट रेगान ने फेलोशिप से सम्मानित किया। डॉ नरेंद्र मल्होत्रा और डॉ जयदीप मल्होत्रा चिकित्सक दंपति हैं जिन्हें ऑब्स एंड गायनी में एफआरसीओजी से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ नरेंद्र मल्होत्रा 2008 में फोग्सी के अध्यक्ष रह चुके हैं और डॉ जयदीप मल्होत्रा 2018 के लिए फोग्सी की प्रेसीडेंट इलेक्ट हैं। दोनों चिकित्सक दंपति बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान चला रहे हैं।
Leave a comment