Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Rakshabandhan market started getting decorated in Agra. Gifts with attractive and beautiful Rakhis…#agranews
आगरा

Rakshabandhan market started getting decorated in Agra. Gifts with attractive and beautiful Rakhis…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सजने लगा रक्षाबंधन का मार्केट. आकर्षक और सुंदर राखियों के साथ गिफ्टस. महकने लगी घेवर की मिठास…जानें क्या—क्या है डिमांड में (Rakshabandhan 2024)

आगरा में रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही इसकी रौनक बाजारों में देखने को मिल रही है. मुख्य बाजारों से लेकर सड़क किनारे राखियों की स्टॉल्स लग चुकी हैं. दुकानों पर एक से बढ़कर एक सुंदर राखी मिल रही हैं. इसके अलावा गिफ्ट्स की डिमांड भी तेज हुई है और कई आकर्षक गिफ्ट्स भी मार्केट में आ गए हैं. इस बार रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. ऐसे में भाई की हाथ की कलाइयों पर बंधने के लिए राखियां दुकानों पर मौजूद हैं. शाम को राखियों की खरीददारी बढ़ रही है. महिलाएं अपने भाई के लिए सुंदर से सुंदर राखी ढूंढती मिल रही हैं. (Rakshi design in market agra)

थोक की खरीदारी बढ़ी
आगरा का लुहार गली मार्केट पुराने शहर में स्थित हैं और यहां थोक में भी खरीदारी होती है. ऐसे में आगरा के आसपास और आगरा की कॉलोनियों में लगने वाली दुकानों के लिए राखियों की ज्यादातर खरीदारी इसी मार्केट से होती है. रक्षाबंधन पर्व नजदीक है और लुहार गली में काफी भीड़ भी देखी जा रही है.

महंगी हुई राखियां
इस संबंध में लुहार गली के दुकानदारों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि कई दिन से मार्केट सुस्त पड़े हुए हैं. रक्षाबंधन को लेकर अच्छे व्यापार की उम्मीद है. महंगाई जरूर बढ़ी है लेकिन लोग अच्छी और सुंदर राखियां फिर भी खरीद रहे हैं. बाजारों में 20 रूपये से लेकर 200 रूपये तक की राखियां उपलब्ध हैं. दुकानदारों का कहना है कि पहले जो राखियां 30 रूपये की थी वो अब 50 रूपये तक की मिल रही हैं. (designer rakhies in markets)

ज्वैलरी वाली राखियां भी डिमांड में
इसके अलावा चांदी और सोने की राखियां भी डिमांड में हैं. खासकर चांदी की राखियां काफी पसंद की जा रही हैं. मार्केट में इसकी एक से बढ़कर एक डिजाइन उपलब्ध हैं.

Related Articles

आगरा

Agra News: Children took oath for cancer awareness at St. Clair’s Senior Secondary School

आगरालीक्स…आगरा में स्कूली बच्चों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ. सेंट क्लेयर्स...

आगरा

Agra Weather: Drizzle and clouds changed the weather in Agra. felt cold even in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी और बादलों ने बदला मौसम. दोपहर में भी ठंड...

आगरा

Agra News: 650 students together took oath for cancer awareness in Agra Public School…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कैंसर को लेकर किया गया जागरूक. आगरा पब्लिक स्कूल में...

आगरा

Obituaries of Agra on 4th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 4 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...