Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Ravi Pachauri, resident of Kamla Nagar, Adarsh Nagar, Agra, missing
आगरालीक्स…आगरा के आदर्श नगर, कमला नगर में रहने वाले रवि शंकर पचौरी लापता. परिजनों ने गुमशुदगी कराई दर्ज.
आगरा के कमला नगर स्थित आदर्श नगर में रहने वाले रवि शंकर पचौरी उर्फ लाला आज सुबह 6 बजे से लापता है. परिजनों के अनुसार उनकी मानसिक स्थिति स्थिर नहीं है. सुबह छह बजे से उनके बारे में कुछ पता नहीं चला है. तलाश करने पर आखिरी बार उन्हें कमला नगर आगरा में स्थित कमलेश्वर मंदिर में देखा गया था.
शाम तक उनका कुछ पता नहीं चलने पर थाना कमला नगर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है. उनके पुत्र प्रियांश चौधरी ने कहा कि अगर किसी को इनके संबंध में जाकनारी मिले तो वह 9837932362 और 07088545641 पर संपर्क कर सकता है.