आगरालीक्स.. आगरा में वीकएंड पर ताज का दीदार करने के लिए रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे, बाजारों में भीड रही। रविवार को भी बाजारों में भीड रहने की उम्मीद है।
आगरा में वीकएंड टूरिज्म और बाजारों में रौनक लौटने लगी है, शनिवार को आगरा में रिकॉर्ड 5071 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल पर सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों की भीड लगी रही, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद पर्यटकों को ताजमहल में प्रवेश दिया गया। इसमें 53 विदेशी पर्यटक शामिल थे, जबकि 629 बच्चे शामिल रहे।
बाजारों में लौटने लगी रौनक
वीकएंड पर बाजारों में रौनक लौटने लगी है, शनिवार को प्रमुख बाजारों में भीड रही, एमजी रोड, बिजली घर क्षेत्र, सदर में रात तक लोगों की भीड रही।