आगरालीक्स ..आगरा में देवात्थान एकादशी पर रिकॉर्ड शादी, कई जगह लगा जाम, घंटों जाम में वाहन फंसे रहे।
आगरा में देवोत्थान एकादशी पर रिकॉर्ड शादी हुईं, इससे शाम होते ही हाईवे से लेकर एमजी रोड, फतेहाबाद रोड सहित कई जगह पर वाहनों की संख्या बढने से जाम लगने लगा। हालांकि जाम ज्यादा देर नहीं लगा। लेकिन कुछ जगह पर वाहन जाम में काफी देर तक फंसे रहे।
शादी में 100 लोग, सडकों पर हजारों वाहन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी में 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं, ऐसे में शादी में कम लोग ही पहुंचे लेकिन सडकों पर वाहनों की भीड रही। एमजी रोड, हाईवे, फतेहाबाद रोड सहित सडकों पर हजारों वाहन दिखाई दिए। वाहन जगह जगह जाम में फंस गए।