आगरालीक्स.. आगरा में देवात्थान पर सबसे ज्यादा शादी हैं, आप भी किसी शादी में जा रहे हैं तो गाइड लाइन पढ लें।
आगरा में शादी समारोह में 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं, इसमें वर और वधु पक्ष शामिल है। मगर, यह शादी किसी मैरिज होम और होटल में हो रही है तो उसकी क्षमता से 50 फीसद लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं। इस तरह 200 की क्षमता वाले मैरिज होम में 100 लोग शादी में शामिल हो सकेंगे।
मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर अनिवार्य
शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए फेस मास्क अनिवार्य है। शादी में शामिल होने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी, इसके साथ ही सैनेटाइजर भी रखना होगा। यह भी अनिवार्य है।
10 बैंड वाले, पांच लाइट और एक घोडी ले जाने वाला
बारात मैरिज होम, शादी स्थल से 100 से 150 मीटर तक ही चढ सकेगी। इसमें 10 बैंड वाले, पांच लाइट वाले और एक घोडी वाला शामिल हो सकेगा। गुलाबाबाड और म्यूजिक ट्राली नहीं होगी। बैंड बाजों की धुन पर ही थिरकना होगा।
एक दिन पहले ही दे दी दावत
सबसे ज्यादा परेशानी दूल्हा और दुल्हन के परिजनों को हो रही हैं, मैरिज होम संचालकों ने 100 लोगों से ज्यादा को शामिल ना करने के लिए कहा है, ऐसे में किसे बुलाएं किसे ना बुलाएं, यह समस्या खडी हो गई है। ऐसे में जहां 25 नवंबर की शादी है, उन्होंने एक दिन पहले 24 नवंबर को दावत दे दी। इसमें आधे लोगों को बुला लिया, उनसे कहा जा रहा है कि कल ना आएं।