आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना प्रोटोकाल की पाबंदी खत्म होने के बाद पहली बार बसंत पंचमी पर रिकार्ड शादी हुईं, शाम होते ही जगह जगह जाम लग गया, देर रात तक बारात में बैंड बाजे पर लोग जमकर थिरके।
आगरा में बसंत पंचमी पर मंगलवार को रिकार्ड शादी हुईं। कोरोना प्रोटोकाल की पाबंदी खत्म होने के बाद शाम होते ही बैंड बाजों की धुन सुनाई देनी पडी। रात को हाईवे, सडकें और कॉलोनियों में बैंड बाजों पर बारातियों ने जमकर डांस किया।
रात तक बैंड बाजों की गूंज
यह इस साल का पहला साहलग होने के कारण शादी की संख्या अधिक रही। ऐसे में बैंड बाजे भी अलग अलग समय पर आए, रात 10 बजे निकरौसी हुई और उसके बाद बारात चढी।