लखनऊलीक्स(19th September 2021)… यूपी में बढ़ेगी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र.
जल्द पारित होगा प्रस्ताव
यूपी में सरकारी अस्पतालों में तैनात डाक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव जल्द ही पारित होने जा रहा है। दरअसल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों के 10 फीसद पद रिक्त हैं। हर साल डॉक्टरों के रिटायर होने की वजह से प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी होती जा रही है। सरकारी डॉक्टरों की मौजूदा रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है, जिसे 70 साल किए जाने का प्रस्ताव है।

विशेषज्ञों की कमी पूरी करने को फैसला
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे अतिशीघ्र राज्य की कैबिनेट से पास कराया जाएगा। प्रदेश में कोरोना के बाद डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार के अलावा स्क्रबटाइफस और लेप्टोस्पाइरोसिस जैसी संक्रामक बीमारियों से बेहतर ढंग से निपटने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की जरूरत है। सरकार का यह फैसला इसी कमी को पूरा करने के लिए लिया गया है।