आगरालीक्स …आगरा में इलीट मिसेज इंडिया के आॅडिशन हुए, रिवाज इवेंट्स द्वारा आयोजित ऑडिशन में 25 प्रतिभागियों में से 6 को चुना गया, जो 10 जून को मैसूर में होने वाले ग्रांड फिनाले में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी।
रिवाज इवेंट की मधु सक्सेना ने बताया कि मैसूर जाने से पहले चयनित प्रभातिभाओं को अंशिका सक्सेना ट्रेनिंग दे रही हैं। 7 से 10 जून तक मैसूर में भी टॉप ट्रेनर्स प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे।
आगरा से सोनिया शर्मा, चारू पिपलानी, दिया भागनानी, गुंजाली वर्मा, प्रिया वशिष्ठ और सोनल भाटिया का प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। सभी प्रतिभागियों का उत्साह सातवें आसमान पर हैं और वे अपनी जीत को लेकर तैयारियों में जुटी हैं।
कपिल आहूजा ने बताया कि उप्र से छह प्रतिभागियों का चयन होना था लेकिन उनकी तलाश आगरा में ही पूरी हो गयी
Leave a comment