आगरालीक्स… रोडवेज बस और महानगर की एसी इलेक्ट्रिक सिटी बस का किराया बढ़ गया है। यह बढ़ोत्तरी तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर नहीं है। जानिये क्यों।
एक से पांच रुपये तक की हुई है बढ़ोत्तरी
रोडवेज की बसों के किराये में एक से पांच रुपये तक की बढ़ोत्तरी चुपके से कर दी गई है। दिल्ली सराय काले खां का साधारण रोडवेज बस किराया 234 रुपये प्रति यात्री था, लेकिन अब साधारण रोडवेज बस का किराया 239 रुपये कर दिया गया है।
मथुरा के किराये में एक रुपये की बढ़ोत्तरी
आगरा से मथुरा के किराये में एक टोल टैक्स पड़ने पर एक रुपये की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार आगरा-अलीगढ़ के किराया हो अथवा अन्य स्थान पर जाने वाली बसों का किराया, सभी प्रकार की बसों मे यह बढ़ोत्तरी की गई है।
टोल टैक्स की मार यात्रियों पर
रोडवेज ने बसों के किराये में यह वृद्धि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर नहीं की गई है बल्कि यह वृद्धि टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी होने पर की गई है। एक अप्रैस से टोल टैक्स का बढ़ा हुआ भार यात्रियों पर थोप दिया गया है।
पेट्रोल-डीजल की वृद्धि से कोई लेना-देना नहीं
इस संबंध में आईएसबीटी स्टेशन प्रभारी चंद्रहंस ने आगरालीक्स को बताया गया कि रोडवेज बसों में किराये में बढ़ोत्तरी टोल टैक्स में हुई वृद्धि को लेकर एक रुपये से शुरू की गई है। इस बढ़ोत्तरी का तेल की कीमतों की बढ़ी हुई कीमतों से कोई लेना-देना नहीं है।
इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया भी एक रुपये बढ़ा
आगरा की इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों का किराया भी एक रुपये महंगा हो गया है। आगरा कैंट से भगवान टॉकीज तक चलने वाली इन बसों में किराया एक रुपया बढ़ाया गया है।
जीएसटी चार्ज के रूप में वसूली
इस संबंध में एक रोडवेज अधिकारी ने बताया कि बस में एसी होने पर पर जीएसटी चार्ज के रूप में एक रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। साधारण बसों के किराये में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।