आगरा के अछनेरा स्थित रायभा गांव में सडक किनारे इंडिया वन का एटीएम है। गुरुवार रात को बदमाश एटीएम में घुस आए और कैश निकालने की कोशिश की। कैश न निकलने पर बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काट दिया और एटीएम लेकर फरार हो गए। इस मामले की सूचना एटीएम संचालित करने वाली कंपनी को भी दे दी गई है।
बेखौफ बदमाशों ने कई घंटे में काटा एटीएम
एटीएम के कैश को आसानी से नहीं निकाला जा सकता है। बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटा है, इसके लिए बदमाशों द्वारा बेल्डिंग मशीन का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। बदमाशों की संख्या भी अधिक हो सकती है।
Leave a comment