आगरालीक्स.. आगरा के कार्डियोलॉजिस्टि ने अत्याधुनिक तकनीकी से एंजियोप्लास्टी की है, इससे बाईपास सर्जरी को कुछ केस में टाला जा सकता है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विनेश जैन का कहना है कि इस तरह की सुविधाएं मेट्रो सिटी के बडे सेटअप में ही उपलब्ध हैं लेकिन अब यह सुविधा आगरा में भी उपलब्ध हो गई है।
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विनेश जैन का कहना है कि दिल को खून की सप्लाई करने वाली धमनियों में रुकावट की जांच के लिए एंजियोग्रापफी की जाती है, धमनियों में रुकावट है तो बलून डालकर उसे खोलने के बाद स्टेंट छल्ला डाल दिया जाता है और ह्रदय रोगी सही हो जाते हैं। मगर, कुछ मामलों में धमनियों की रुकावट में कैल्शियम भी जम जाता है, इससे बलून से यह रुकावट नहीं खुल पाती है। इस तरह के केस में रोटाब्लेशन विधि का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एक ड्रिल मशीन होती है, यह तेज गति से घूमती है और इसकी नुक पर डायमंड लगा होता है। इससे धमनियों की कैल्शियम वाली रुकावट भी खुल जाती है। इसके बाद बलूनिंग से रास्ते को खोलकर छल्ला डाल दिया जाता है।