आगरालीक्स ..(Agra News 11th July)आगरा में रोटरी क्लब आफ की नई टीम ने ली शपथ। आशीष अग्रवाल बने रोटरी क्लब आफ के अध्यक्ष और प्रदीप मित्तल बने सचिव।
रविवार को रोटरी क्लब आफ आगरा का 83 वां अधिष्ठापन समारोह होटल होली डे इन में आयोजित किया गया। रोटरी क्लब आफ आगरा के 83 वें अध्यक्ष के रूप में अशीष अग्रवाल, प्रदीप मित्तल को सचिव और जतिन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही 14 सदस्यीय बोर्ड को शपथ दिलाई, क्लब में 4 नए सदस्यों राधे श्याम शर्मा, ओंकार नाथ विज, डॉ सचिन मल्होत्रा और अनिल गर्ग को पिन लगाकर रोटरी की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष डा आलोक मित्तल ने कहा कि जरुरत मंदों की सेवा करना, सदैव से रोटरियनस के जीवन का एकमात्र उद्देश्य रहा है ।