Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Rotary Club of Agra Midtown will adopt schools#agranews
आगरालीक्स(06th August 2021 Agra News)… रोटरी क्लब आफ आगरा मिडटाउन की बैठक में आगरा में साफ—सफाई के साथ मेडिकल कैंप लगाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही…।
समाज में सकारात्मक संदेश दें
रोटरी क्लब आफ आगरा मिडटाउन के अधिष्ठापन समारोह होटल क्लार्क शिराज में हुआ। मुख्य अतिथि रोटेरियरन डीजी मुकेश सिंघल ने कहा कि आगरा में पदाधिकारियों को लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाना चाहिए। इससे लोगों में सकारात्मक संदेश जाएगा। साथ ही कहा कि समय—समय पर मेडिकल कैंप लगाने चाहिए। यह कैंप गांव—कस्बों में लगाए जाएं। दवाओं का वितरण किया जाए। लोगों को मौसमी बीमारी के बारे में जागरूक किया जाए। साक्षरता अभियान चलाया जाए। विशिष्ट अतिथि रोटेरियन पीडीजी अरुण जैन ने कहा कि क्लब के सदस्य अन्य क्लबों को जोड़ें।
नए सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया
मुख्य अतिथि ने विनय चंद्र सेठ को अध्यक्ष, संजय शर्मा को सचिव, दीपक प्रहृलाद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, लव कुमार वाष्र्णेय को क्लब ट्रेनर की पदभार ग्रहण कराया।
नए अध्यक्ष ने गिनाईं प्राथमिकताएं
इसके बाद रोटेरियन अध्यक्ष विनय चंद्र सेठ ने कहा कि वह क्लब के सदस्यों के साथ स्कूलों को गोद लेंगे। उनका सर्वागीण विकास कराएंगे। इसके साथ ही पौधरोपण कराएंगे। इस दौरान रोटेरियन निहाल सिंह जैन, मनीष मित्तल, जगजीत सिंह, प्रमोद खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।