yeezy boost 750 for sale
1- चिम्मन पूड़ी चौराहे ,जमा मस्जिद से जुलूस प्रारंभ होने पर कोई वाहन मदीना होटल तिराहे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, यह सभी वाहन हाथीघाट / रावत पाड़ा होकर अपने गन्तव्य को जायेगे !
2- बिजलीघर चौराहे से किसी भी प्रकार का कोई वाहन मदीना होटल तिराहे की ओर नहीं जायेगा, यह वाहन चक्कीपाट , छीपीटोला तिराहे होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे !
3- सदर भट्टी तथा मीरा हुसेनी चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल की ओर नहीं आने दिया जायेगा, यह वाहन हीग की मंडी , मोती कटरा तथा सदर भट्टी कलक्ट्रेट होकर अपने गंतव्य को जायेगे !
4- हाथी घाट से दरेसी नंबर -1,2,3 व् रावत पाडा की ओर कोई भी वाहन नही आने दिया जायेगा, यह वाहन पेट्रोल पंप तिराहे से बेलनगंज होकर अपने गन्तव्य को जायेगे !
उक्त कार्यक्रम के आयोजन के दौरान इन मार्गो पर यातायात का दबाब रहेगा, जन सामान्य से अनुरोध है कि कृपया वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करे , आपकी असुविधा के लिए खेद है !