मुंबईलीक्स …Share Market News: अमेरिकी टैरिफ से शेयर बाजार छड़ाम, सेंसेक्स 4000 अंक तक गिरा, निफ्टी 1000 अंक लुढ़का। अमेरिकी बाजार में भी जबरदस्त गिरावट, शेयर निवेशक सहमे। ( Rs 19 Crore wiped out after Sensex dropping 4000 point#sharemarket)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ से हर देश सहम गया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर सूचकांक 3939.68 अंक तक गिरकर 71425.01 तक पहुंचा और निफ्टी भी 1160.8 अंक गिरकर 21743.65 अंक तक गिर गया है। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसा गिरकर 85.74 रुपये प्रति डॉलर तक आ गया है।