आगरालीक्स.. आगरा में एक महिला भिखारी की मौत हो गई, उसके शिनाख्त के लिए कपडे खंगाले गए तो कपडों में रुपयों की गडडी देख पुलिस और स्थानीय लोग हैरान हैं। महिला भिखारी से 50 हजार रुपये के नोट मिले हैं।
सोमवार को आगरा में सुल्तानगंज की पुलिया के पास भीख मांगने वाली महिला भिखारी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, महिला भिखारी की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई लेकिन उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला भिखारी कई साल से सुल्तानगंज की पुलिस पर भीख मांगती थी और यहीं सडक किनारे रह रही थी, इसे सभी गूंगी कहते थे।
कपडे खंगाले तो टपकने लगे रुपये
पुलिस ने महिला भिखारी की शिनाख्त के लिए उसके कपडे खंगाले, उसमें कुछ कागज मिले, महिला भिखारी सुल्तानगंज की पुलिया पर जहां रह रही थी। वहां के कपडे निकाले तो नोट टपकने लगे, इसे देख पुलिस भी हैरान हो गई। एक के बाद एक कपडों को हिलाने में रुपये टकते रहे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रुपयों की गिनती कराई।
50 हजार से अधिक रुपये निकले
पुलिस और स्थानीय लोगों ने रुपये गिने, महिला के पास से 50 हजार रुपये से अधिक के रुपये निकले। इसमें सिक्कों के साथ ही 500 और दो हजार के नोट भी थे, पुलिस और स्थानीय लोग इतने रुपये मिलने से हैरान हैं।
पुराने नोट भी निकले
महिला भिखारी के कपडों से पुराने 500 और एक हजार रुपये के करीब 10 हजार नोट भी निकले हैं। पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया है, महिला भिखारी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे उसके परिजनों को रुपये सौंपे जा सकें।