आगरालीक्स ..आगरा में जिला पंचायत की बैठक में सपा भाजपा आमने सामने आ गए, एक तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष सपा नेता कुशल यादव के समर्थक और दूसरी तरफ भाजपा सांसद चौधरी बाबूलाल के समर्थक थे। हालांकि, जिला पंचायत की बैठक न करने के लिए डीएम गौरव दयाल ने आदेश जारी किए थे, इसके बाद भी मंगलवार को बैठक बुलाई गई।
दोपहर 12 बजे जिला पंचायत की बैठक शुरू हुई, भाजपा सांसद चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने बाहरी लोगों के बैठक में आने का विरोध किया। इससे मामला गर्माने लगा, रामेश्वर और सपा नेता सत्यप्रकाश के बीच मारपीट की नौबत आ गई, बमुश्किल उन्हें शांत किया जा सका। सदस्य यशपाल सिंह ने पुराने कामों की जांच कराने की मांग रखी, जिसका पंचायत में सत्तारूढ़ सपा सदस्यों ने विरोध किया।
प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी ने पुरानी कार्रवाई और नए साल के बजट से संबंधित प्रस्ताव पढ़कर सुनाना शुरू किया।
जिला एवं अर्थ संख्याधिकारी प्रदीप कुमार ने जिला योजना का प्रारूप रखा। ब्लॉक प्रमुख महताब सिंह, सदस्य महेंद्र सिंह ने सीसी रोड़ के कामों को अधूरा छोड़ने और निर्माण कार्य में गडबडी के आरोप लगाए।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment