आगरालीक्स…दुखद और जिंदगी भर का दर्द. जम्मू बस हादसे में हाथरस के 8 और अलीगढ़ के 9 लोगों की मौत. किसी का पूरा परिवार तो किसी की तीन पीढ़ी एक साथ हुई खत्म
जम्मू—पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर के टूंगी मोड़ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस गहरी खाई में गिर जाने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि काफी संख्या में लोग घायल हो गए. इस बड़े हादसे में आगरा से सटे जिले हाथरस के 8 लोगों की मौत हुई है तो वहीं अलीगढ़ के 9 लोग काल के गाल में समा गए. दोनों ही जिलों के कई लोग घायल भी हैं जो कि अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा मथुरा के भी 11 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.
हाथरस के 8 लोगों की मौत
हाथरस के दो गांव मुरसाल ब्लॉक के नगला उदय सिंह और मझोला के चार—चार लोगों की मौत हुई है. इनमें 50 वर्षीय धर्मवती पत्नी राधेश्याम, 45 वर्षीय रणवीर पुत्र गिर्राज सिंह, 33 वर्षीय रेनू पत्नी योगवीर सिंह, 8 वर्षीय प्राची पुत्री जितेंद्र, 60 वर्षीय वीरपाल, 35 वर्षीय राहुल, 11 वर्षीय यश और 35 वर्षीय राहुल की मौत हुई है. दोनों ही गांवों में शोक का माहौल फैल गया है. कल गांव में चूल्हा तक नहीं जला. गांव में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. इधर जनप्रतिनिधियों व अफसरों को इस घटना की जानकारी हुई तो वह भी गांव की ओर दौड़ पड़े. इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं. गांव के कई लोग जम्मू के लिए भी रवाना हो गए हैं.
9 मौतों से अलीगढ़ के गांव नाया में सन्नाटा
अलीगढ़ के इगलास अंतर्गत नाया गांव के 9 लोग भी इस हादसे में अपनी जान गवां बैठे हैं. हादसे की सूचना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. अगर आवाजें आ रही हैं तो रोने और चीखने की. जो लोग घायल हैं उनकी हालत जानने के लिए परिजन बेबस हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी गांव में पहुंचे और सांत्वना दी है. अलीगढ़ के जिन लोगों की मौत हुई है उनमें पति पत्नी, एक पूरा परिवार और एक तीन पीढ़ी खत्म हुई हैं. मृतकों में पति पत्नी समरजीत सिंह व सीमा की मौत हुई है. वहीं लक्ष्मण प्रसाद, उनकी पत्नी अनामिका, बेटा रुद्र और बेटी नैना की भी मौत हुई है. इसके अलावा नाया के रहने वाले संजय कुमार, संजय कुमार के पिता सुरेशचंद्र और संजय कुमार का बेटा तनुज की भी मौत हुई है.