आगरालीक्स…दुखद खबर, लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन. एम्स के वेंटिलेटर पर थीं भर्ती. बिहार की कोकिला कही जाती थीं शारदा सिन्हा…..श्रद्धांजलि
लोक गायिका शारदा सिन्हा का आज रात को निधन हो गया है. शारदा सिन्हा को बिहार की कोकिला के नाम से जाना जाता था. वे दिल्ली एम्स में भर्ती थी जहां मंगलवार शाम को उनका निधन हो गया. एक दिन पहले ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद 26 अक्टूबर को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां वो आईसीयू में थीं. 3 नवंबर को हालत में थोड़ा सुधार होने पर उनहें वार्ड में शिफ्ट किया गया लेकिन अगले ही दिन यानी 4 नवंबर की शाम को उनका आक्सीजन लेवल काफी गिर गया जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
छठ महापर्व को अपनी मधुर आवाज़ से सजाने वाली, हमारी संस्कृति की मर्मस्पर्शी गायिका, शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनका योगदान हमारी लोक संस्कृति के लिए अमूल्य है, उनकी आवाज़ हर आस्था और हर पर्व में सजीव रहेगी.