आगरालीक्स…खाटू श्याम से लौटते समय दर्दनाक हादसा. चार घंटे तक ट्रक के नीचे कार में फंसा रहा परिवार.बच्ची सहित 3 की मौत…
हाथरस के रहने वाले 34 साल के अंकित अपनी 28 साल की पत्नी रिंकी, पांच साल की बेटी देवती और 32 साल के साले रवि के साथ खाटू श्याम दर्शन के लिए गए थे. खाटू श्याम दर्शन करने के बाद बुधवार शाम को हाथरस के लिए कार से लौट रहे थे. रात 12 बजे जयपुर के रायसल थाना क्षेत्र के बाकी माता कट पर सामने से आ रहे एक ट्रक में कार जा घुसी. ट्रक कार को घसीटते हुए खेत में ले गया. वहां एक गड्ढे में कार के फंसने के बाद ट्रक रुका. ट्रक के नीचे कार फंसी हुई थी. चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए. कार ट्रक के नीचे थी इसीलिए कार में फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका. अंदर से जान बचाने के लिए आवाजें आ रही थीं लेकिन कार का गेट भी नहीं खुल सका जिससे कि लोगों को बाहर निकाला जा सके.
ट्रक को हटाकर निकाले लोग
पुलिस के पहुंचने के बाद क्रेन बुलाई गई. करीब चार घंटे के प्रयास के बाद ट्रक को हटाया गया जिसके बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसमें अंकित, उनके साले रवि और बेटी देवती की मौत हो गई. जबकि पत्नी रिंकी बुरी तरह से घायल है. अस्पताल में इलाज चल रहा है.