आगरालीक्स….शादी करके लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार खाई में गिरी. दो की दर्दनाक मौत…
यूपी के एटा में दर्दनाक हादसा हुआ है. कासगंज सीमा पर दरियावगंज के पास शादी करके लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 30 वर्षीय महिला और उसके चार साल के बेटे की मौत हो गई. दूल्हा, दुल्हन व दुल्हन की बहन घायल हुए हैं. दो मौत से शादी की खुशियों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसा चालक को झपकी आने के कारण बताया गया है.

कासगंज के थाना सुन्नीगढ़ी के गांव गिजौरा के रहने वाले अंकुर की बारात शुक्रवार को मऊ गई थी. शादी के बाद आज सुबह दूल्हा अंकुर अपनी दुल्हन सुमन को स्विफ्ट कार से गांव लौट रहे थे. सुबह चार बजे इनकी कार दरियावगंज रोड पर असंतुलित होकर खाइ्र में जा गिरी. कार में सवार 30 वर्षीय महिला मंजू की मौत हो गई जबकि उनका चार साल का बेटा आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया. एटा मेडिकल कॉलेज में उसने भी दम तोड़ दिया.
हादसे में दुल्हा-दुल्हन और दुल्हन की बहन घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.