आगरालीक्स…. शांति मिशन के तहत ताजनगरी सहित भारत के 11 डॉक्टर पाकिस्तान गए हैं। वे वहां साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ ऑब्सस्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सेफोग कांग्रेस में शामिल होंगे, इसके साथ ही एक दूसरे देश के बीच संबंध सुधारने पर चर्चा करेंगे।
सेफोग का सम्मेलन लाहौर में हो रहा है। इसके लिए शुक्रवार को 11 भारतीय डॉक्टरों का दल लाहौर पहुंचा। वहां डॉ नरेंद्र मल्होत्रा को सेफोग का जनरल सेक्रेटरी डॉ जयदीप मल्होत्रा संपादक डॉ आलोक चटर्जी वे डॉ श्याम देसाई को कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्ति किया गया है। भारतीय दल में शामिल डॉ मनिंदर आहूजा, डॉ रश्मि शाह, डॉ वंदना नरूला, डॉ एम शाह, डॉ राहुल मनचंदा, डॉ सुचित्र, डॉ पीके शाह का लाहौर में स्वागत किया गया। इससे पहले 2013 में सेफोग का आयोजन आगरा में किया गया था।
Leave a comment