Sahalag: Gold and silver prices in bullion market today marginally lower, futures market also soft
आगरालीक्स...सहालग में सोने-चांदी की कीमतों में आज मामूली कमी। हालांकि सोना 56 और चांदी 69 के पार है। जानिये क्या हैं आज के रेट।
सर्राफा बाजार में मामूली कमी से शुरुआत

सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सुबह 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 56,825 रुपये पर था, इसमें कल की अपेक्षा 58 रुपये की कमी आई है। वहीं 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 69,049 रुपये दर्ज की गई। इसमें 118 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
वायदा बाजार में यह रहे रेट
वायदा बाजार में भी सोने चांदी की कीमतों में कमी का रुख रहा। मंगलवार की दोपहर को दस ग्राम सोना 56,430 रुपये पर चल रहा था, जबकि चांदी 69,407 रुपये पर चल रही थी।
ज्वैलरी के 17-1-2023 के रेट
फाइल गोल्ड 999 5683 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5546 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 5057 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4603 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3665 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।