Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Agra News: Electric buses will now stop at the bus stop on MG Road in Agra….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एमजी रोड पर अब बस स्टॉप पर ही रुकेंगी इलेक्ट्रिक बसें. बसों की संख्या भी बढ़ेगी और किराया भी बढ़ेगा…10 रुपये कम से कम किराया
जी20 डेलीगेशन का आगरा में प्रस्तावित दौरे को लेकर शहर को सजाया जा रहा है. इसमें एमजी रोड का भी नाम जुड़ गया है. एमजी रोड को भी पूरी तरह से व्यवस्थित किया जाएगा और इसे सजाया जाएगा. बस स्टॉप्स को आकर्षक बनाया जाएगा. एमजी रोड पर चलने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसें अब बस स्टॉप पर ही रुकेंगी. सवारियों को भी बस स्टॉप पर ही खड़ा होना पड़ेगा. बीच रास्ते पर बसें नहीं रुकेंगी. इसके अलावा बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और किराया में भी बढ़ोतरी होगी. बसों का न्यूनतम किराया अब 10 रुपये तक होगा.

नगरीय विकास निदेशालय के निर्देश पर आगरा में ई-बसों का न्यूनतम किराये में एक रुपये से चार रुपये तक की वृद्धि की गई है, जो तत्तकाल प्रभाव से लागू हो गई है. न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है. आगरा में ई-बसों की डिपो प्रबंधक सारिका शर्मा ने आगरालीक्स को बताया कि इलेक्ट्रिक बसो में अभी तक यात्रियों से टिकट के साथ एक्सीडेंट क्लेम नहीं लिया जाता था. अब इसमें एक रुपये की वृद्धि की गई है, जैसे जिन स्थानों पर सिटी बसों में 15 रुपये किराया था, उसमें उसे अब एक रुपये बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया गया है. साथ ही जिन स्थानों का किराया 16 रुपये था, उसमें चार रुपये की वृद्धि कर दी गई है और वह 20 रुपये हो गया है.
आगरा में 100 ई-बसों का बेड़ा, 96 का संचालन
उन्होंने बताया कि आगरा के इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में सौ बसें हैं, जिनेमें 96 बसों का संचालन किया जाता है, चार ई-बसों को स्पेयर में रखा जाता है.