आगरालीक्स…(15 July 2021 Agra News) आगरा में भीषण गर्मी में सपाइयों ने चलाया रिक्शा. बीच सड़क पर गैस सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन. महंगाई के खिलाफ की नारेबाजी. देखें वीडियो
सदर तहसील का घेराव
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश में बिगड़ी क़ानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई व जिला पंचायत ब्लॉक प्रमुख चुनावों में हुई धांधली के विरोध गुरुवार को आगरा में रिज़वान रईसउद्दीन (प्रिंस) के नेतृत्व में धौलपुर हाउस से निकले सपाइयों को पुलिस ने चौराहे पर रोका तो वहीं बैठ एमजी रोड जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. गैस सिलेंडर रख बढ़ती गैस के दामों को लेकर नारेबाज़ी की और पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक. उसके बाद पेट्रोल व डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर रिज़वान रईस उद्दीन रिक्शा चलाकर सदर तहसील पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. यहां उन्होंने एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पप्पू राघव, मुईंन बाबू, मुकेश यादव सीटी, तनवीर अली, ज्योति सूरी,रिजवान मास्टर,लखन यादव,सुमित चौहान, भीम दिवाकर, रवि महौर, अनिल भारती, काले भाई, अनवर खान, जीशान निजाम, मोहम्मद अजीम, ईशान उद्दीन, जीलानी कुरैशी, शानू कुरैशी, चौ०बिलाल, मो०यूसुफ़ बिट्टू इफ़्फ़कत, मो इमरान, शुभम सूरी, मोहित सूरी, वसीम उद्दीन, साकीब उद्दीन, मोहम्मद शोएब, काशिफ़ उद्दिन एवं अन्य लोग मौजूद रहे.