Samples of Corona suspects found lying on the footpath in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(16 January 2022 Agra News) आगरा में फुटपाथ पर पड़े मिले कोरोना संदिग्धों के सैंपल. कोविड जांच केंद्र के बाहर पड़े हुए थे. जांच में सामने आई ये गंभीर सच्चाई….
आगरा में कोरोना जांच के संदिग्ध सैंपल फुटपाथ पर पड़े मिलने से हड़कंप मच गया है. ये सैंपल रोजगार कार्यालय के बाहर पड़े हुए मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेज दिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में अभी तक जो मामला सामने आया है वह काफी गंभीर और सोचनीय है.
ये है पूरा मामला
साईं की तकिया स्थित कोविड जांच केद्र के बाहर फुटपाथ पर कोरोना संदिग्धों के सैंपल पड़े होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ये कोविड जांच केंद्र रोजगार कार्यालय में जिला अस्पताल द्वारा संचालित किया जा रहा है. यहां सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक सैंपल लिए जाते हैं और इसके बाद इसे एनएन के माइक्रोबायोलाजी विभाग में जांच के लिए भेज दिए जाते हैं. फुटपाथ पर सैंपल पड़े होने की जानकारी पर स्वाथ्यकर्मियों ने इस सैंपल्स को उठा लिए हैं और उन्हें जांच केंद्र में रखवा दिए गए हैं. इस संबंध में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
सीएमओ ने जांच के बाद दी रिपोर्ट
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड जांच केंद्र के बाहर सैंपल मिलने की जांच कराई गई। इसमें सामने आया है कि सैंपल शनिवार शाम को लिए गए थे, जिस लैब टेक्नीशियन ने सैंपल लिए उसने एक बार में सैंपल ठीक से न आने पर दूसरी बार भी सैंपल लिए। सही सैंपल को जांच के लिए एसएन भेज दिया गया, वहां सैंपल की जांच चल रही है। जबकि जो सैंपल ठीक से नहीं लिए गए थे उन्हें वहीं छोड़ दिया, हो सकता है कि सफाई कर्मचारी ने सैंपल बाहर फेंक दिए हों। आगे से ऐसा न हो, इसके लिए व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है।