आगरालीक्स…. आगरा में संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग ताजमहल में हुई, ताजमहल में गाइड के रूप में शेखर सुमन पर कई द्रश्य फिल्माया गया। अभिनेता संजय दत्त का सीन ताजगंज के एक मकान की छत पर फिल्माया जाना था। शाम को बारिश होने पर संजय दत्त पर सीन नहीं फिल्माया गया और पैकअप कर दिया गया।
भूमि में संजय दत्त जूता कारोबारी हैं और उनके मित्र की भूमिका में शेखर सुमन हैं और वे गाइड के किरदार में हैं। शेखर सुमन पर गुरुवार दोपहर में ताजमहल में दृश्य फिल्माए गए। इसमें उन्हें विदेशी पर्यटकों को गाइड करते हुए शूट किया गया। वहीं, फिल्म में भूमि का किरदार निभा रही अभिनेत्री अदिती राव हैदरी और अभिनेता सिद्धांत गुप्ता पर ताज में कुछ सीन फिल्माए गए। उनकी एक झलक के लिए पर्यटकों की भीड उमड पडी, पुलिस और बाउंसर ने उन्हें रोका।
मयूरी में घूम रहे संजय दत्त
आगरा में ‘भूमि’ फिल्म की शूटिंग चल रही है, यह फिल्म एक पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई, इसमें ताजमहल, आगरा के पेठा और जूता भी देखने को मिलेगा। अब फिल्म की शूटिंग ताजगंज की सकरी गलियों में हो रही है, ऐसे में संजय दत्त शूटिंग स्थल तक पहुंचने के लिए मयूरी की सवारी कर रहे हैं। सोमवार को ताजगंज के होटल से वे मयूरी से शूटिंग स्थल तक गए, उनकी इस अदा को देख लोग दीवाने हो गए और उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित रहे।
पिता और बेटी के रिश्ते पर है फिल्म
मैरीकॉम, सरबजीत फिल्में बना चुके फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार का कहना है कि भूमि’ एक पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित फिल्म है। इसमें देखने को मिलेगा कि एक पिता अपने बच्चों को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है। इसमें आगरा का ताजमहल, जूता और पेठा भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेल ओरिएंटेड होगी। इसमें अदिती राव हैदरी का भी अहम रोल है। उन्होंने कहा कि आगरा एक प्यारा शहर है। हवेली में शूटिंग के बाद अब हमने आउटडोर शूटिंग शुरू की है। फिल्म की कहानी आगरा पर आधारित है। इसमें संजय दत्त की जूतों की फैक्ट्री है। ताजमहल, ताजगंज, आगरा किला, मेहताब बाग, ताज टेनरी, दशहरा घाट, भगवान टॉकीज चौराहा समेत कई जगह शूटिंग होगी। चांदनी रात में ताज का दीदार करना अद्भुत अनुभव है। उस समय खामोशी के माहौल में उसे देखना अलग ही अनुभव होता है। हम रात में मेहताब बाग की तरफ से शूटिंग करेंगे।
Leave a comment