आगरालीक्स.. आगरा में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए हां और ना में जवाब मांगा जा रहा है, स्कूल प्रबंधन द्वारा आनलाइन पैरेंटस की अनुमति ली जा रही है।
यूपी में 19 अक्टूबर से नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल, कोचिंग और टेक्निकल कालेज खुल रहे हैं। इसके लिए एसओपी जारी की गई है।
पैरेंटस की अनुमति जरूरी, नहीं बनाएंगे दबाव
एसओपी में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पैरेंटस की लिखित अनुमति जरूरी है। पैरेंटस अनुमति नहीं देते हैं तो स्कूल प्रबंधन स्कूल में आने के लिए दबाव नहीं बना सकेंगे। ऐसे बच्चों को आनलाइन पढाई करानी होगी। वहीं, जिन छात्रों पर आनलाइन पढाई के लिए मोबाइल और लैपटाप नहीं है, उन्हें स्कूल में बुला कर पढाई कराने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
स्कूल किए जाएंगे सैनेटाइज
स्कूलों को सैनेटाइज किया जाएगा, क्लास शुरू होने पर भी स्कूलों को नियमित सैनेटाइज कराना होगा। जिससे संक्रमण का खतरा ना रहे।
दो पालियों में कक्षाएं
स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लगेंगी, पहली पाली में 50 फीसद छात्र आएंगे, 50 फीसद छात्र दूसरी पाली में स्कूल जाएंगे।