
एडीजी (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी के जिम ट्रेनर अभिषेक गुहा की प्रोफाइल फोटो से छेड़छाड़ कर फेसबुक पर फर्जी फोटो लगाकर आईडी बनाई। पकडा गया आरोपी इलाहाबाद के करछना निवासी अतुल मिश्र है। उसने एडीजी के साथ जिम ट्रेनर अभिषेक गोहा के पफेसबुक पर अपलोड किए गए पफोटो का इस्तेमाल किया और उस फोटो का इस्तेमाल कर आईपीएस नवाब शाहिर खान और शाहिर खाने के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना ली, उसकी फेसबुक आईडी में फ्रेंडों की लिस्ट लंबी है, इसमें भी लडकियों की संख्या ज्यादा है।
दर्जनों युवतियों से शारीरिक संबंध
आरोप है कि अतुल ने दर्जनों युवतियों से दोस्ती के बाद शारीरिक संबंध बनाए, कुछ युवतियों ने रेप का भी आरोप लगाया है। एक एमएनसी कंपनी में एचआर युवती को प्रेम जाल में फंसाने के बाद शादी से इन्कार करने पर मामला खुल गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Leave a comment