Sunday , 19 January 2025
Home टॉप न्यूज़ See in Pictures: Khatu Shyam ji’s Shobha yatra begins in Agra#agranews
टॉप न्यूज़सिटी लाइव

See in Pictures: Khatu Shyam ji’s Shobha yatra begins in Agra#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम जी की शोभायात्रा में नंदी पर निकले शिव के साथ चुडैलें भी करतीं आईं अपने ब्यूटी पार्लर का प्रचार…ओ स्त्री कल आना की भी दिखी झलक..फोटोज में देखिए शोभायात्रा

नगर भ्रमण पर निकले श्याम बाबा
पवित्र अग्नि की ज्योत के साथ उठे सैकड़ों हाथ और हर तरफ फूलों की वर्षा। रंग बिरंगी ध्वजाओं के साथ सुगंधी और गुलाल का झिड़काव और मन में भक्ति का भाव। कुछ ऐसा ही नजारा था आज श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ हुई खाटू श्याम जी की नगर भ्रमण यात्रा का। श्याम बाबा (खाटू श्याम जी) की झांकी नगर भ्रमण को निकली तो भक्तों का सैलाब उनके दर्शन को उमड़ पड़ा। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों की भक्तिमय स्वरलहरियों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जहां से बाबा की सवारी गुजरी लोग छत या कमरों की खिड़कियों से दर्शन को झांकते नजर आए। राह चलते राहगीर भी बाबा की झलक पाने को रुक गए। शोभा यात्रा में लगभग हजारों लोग शामिल हुए। बाबा के रथ को विशेष चौर पर कलकत्ता के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था।

मनकामेश्वर मंदिर से खाटू श्याम मंदिर तक निकली शोभायात्रा
शोभायात्रा श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर रावत पाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, बेलनगंज, भैरों बाजार होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पर पहुंची। मनःकामेश्वर मंदिर पर सैकड़ों भक्तों ने बाबा की आरती की और बाबा के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। बेलनगंज तिकोनिया से 501 कलशों के साथ शोभायात्रा में कलशयात्रा भी शामिल हुई। शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर में शाम को श्याम बाबा की 501 दीपकों से महाआरती की गई। इसके उपरान्त भजन संध्या का आयोजन किया। भजन गायक राजू बाबरा ने खाटू श्याम जी के भक्तिमय भजनों से सभी भक्तों को भक्ति के सरोवर में डुबो दिया।

शोभा यात्रा में ये थीं मुख्य झाकियां
ढोल नगाड़ों संग ऊंट घोड़ों की अगुवाई में सर्वप्रथम विघ्नविनाशक गणपति भगवान की सवारी थी। इसके उपरान्त सजीव वानर सेना के साथ हनुमान जी की सवारी ने भक्तों को आकर्षित कर रही थी। भूत-प्रेत के साथ शिव बारात की झांकी और मां शोर पर सवार मां दुर्गा के समक्ष भक्ति में झूमते भक्तों की सजीव झांकी को देखने के लिए हर कोई उत्सुक था। अंत में था श्याम बाबा का डोला।

इनकी रही विशेष उपस्थिति
शोभायात्रा में मुख्य रूप से खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, विशाल गोयल, रजत अग्रवाल, आकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, अनूप गोयल, नितेश ग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजेश सिंघल, वीरेन्द्र मित्तल आदि उपस्थित थे।

शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पों से हुआ स्वागत
फाल्गुनी महोत्सव व खाटू श्याम जी मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत किया गया। विभिन्न सुगंधियों की बरसात की गई। अबीर और गुलाल के रंग बिरंगे रंगों में रंगे भक्त झूमते गाते नजर आए। प्रारम्भ से लेकर समापन तक शोभायात्रा में हर तरफ खाटू श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे।

1001 निशान लेकर शोभायात्रा में नंगे पैर चले भक्त
मोरपंख और श्रीकृष्ण की आकर्षक छवि से सजे रंग बिरंगे 1001 निशान हाथों में लिए हर भक्त के मुख पर खाटू श्याम जी के जयकारे थे। मनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में खाटू श्याम जी मंदिर तक भक्त नंगे पैर हाथों में श्याम बाबा के निशाल लेकर नाचते गाते हुए पैदल चले। हाथों में निशान लेकर चलने वालों में महिला भक्तों की संख्या अधिक थी। मंदिर पर शोभायात्रा के समापन के साथ निशानों को श्याम बाबा को समर्पित किया गया।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra Metro: Metro will be elevated from Agra Cantt to Kalindi Vihar, these stations will be on MG Road…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एमजी रोड पर बीच में चलेगी मेट्रो. सड़क के दोनों...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Dr. Bhimrao Ambedkar University’s girls Kabaddi team went to Bathinda for the North Zone Inter-University competition

आगरालीक्स…नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: Sunshine came out in Agra today after fog, know the forecast…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज कोहरे के बाद निकली धूप. शनिवार को मौसम कैसा...

टॉप न्यूज़

Agra Metro: Metro will start from Taj East Gate to ISBT from the month of July!

आगरालीक्स…आगरा में मेट्रो का सफर आईएसबीटी तक हो जाएगा शुरू. हाइवे पर...