शनिवार को कंपनीज अमेंडमेंड बिल, कंपनी आडिट रिपोर्ट और एलएलपी (लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप) पर होटल लार्ड्स इन में आयोजित कार्यशाला में नए बदलावों की जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता सीए अनिल गुप्ता ने बताया कि हर कंपनी को सीएसआर कमेटी में दो डायरेक्टर रखने होंगे। नए नियमों के तहत, कंपनी अपने डायरेक्टर से ऋण ले सकती है। कंपनी आडिट रिपोर्ट-2016 में आडिटर को नई जिम्मेदारियां दी गई है। आडिटर को कंपनी की अचल संपत्ति के वास्तविक दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट देनी है। कंपनी एक्ट के सभी नियमों का पालन किए जाने की रिपोर्ट भी आडिटर देंगे।
जयपुर से आए सीए सुधीर भंसाली ने बताया कि एलएलपी में सदस्यों की अधिकतम सीमा नहीं है। इससे सरल व्यापार नीति को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे पहले सेमिनार का उद्घाटन सीए अनिल गुप्ता, सुधीर भंसाली, अमित बंसल, सीआईआरसी सचिव नितेश गुप्ता ने दीप जलाकर किया। संचालन सीए लोकेश गर्ग, आशिता अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, करन पंजवानी ने किया। कार्यक्रम में सीए एससी जैन, दीपक खंडेलवाल, आलोक अग्रवाल, रोहित दुआ, दीपिका मित्तल, पंकज मिश्रा, सुदीप जैन, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Leave a comment