आगरालीक्स.. आगरा के एक वरिष्ठ अधिकारी के बेटे को डेंगू होने से खलबली मची है, स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बुखार से पीडित बच्चों को स्कूल न जाने की सलाह दी है। वहीं, मच्छरों से बचने के लिए कहा गया है।
आगरा में वायरल का प्रकोप है, डेंगू के मरीज आने से खलबली मची हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में अपने परिवार के साथ रह रहे वरिष्ठ अधिकारी के बेटे को डेंगू हो गया है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
13 मरीजों में हो चुकी है डेंगू की पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों में 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, 21 मरीज मलेरिया के मिले हैं। इसके साथ ही निजी अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया के मरीज भर्ती हो रहे हैं।
वायरल होने पर बच्चों को ना भेजे स्कूल
वायरल फैलने पर स्वास्थ्य विभाग ने गाइड लाइन जारी की है। वायरल से पीड़ित बच्चों को स्कूल ना भेजने की अपील की है। जिससे बीमारी न फैल सके। साथ ही मच्छरों से बचने के लिए कहा गया है।सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि वायरल बुखार फैल रहा है। यह वायरल संक्रमण से पीड़ित मरीज से स्वस्थ्य व्यक्ति में फैलता है। सबसे ज्यादा केस बच्चों के आ रहे हैं, ऐसे में जिन बच्चों में वायरल बुखार फैला हुआ है, उन्हें स्कूल ना भेजे। घर में एक बच्चे को बुखार आने पर परिवार के अन्य सदस्यों में भी वायरल संक्रमण फैल सकता है।
ये लक्षण तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं
तेज बुखार के साथ पेट दर्द और उल्टी होना
चक्कर आना, नाक और मुंह से रक्तस्राव होना
प्लेटलेट काउंट कम होना, हीमोटोक्रिट का स्तर बढ़ना।
कुछ केस में ठंड लगे बिना भी बुखार आ सकता है।
भूख ना लगना, पेट दर्द होना।