नई दिल्लीलीक्स…शेयर बाजार में दिनभर दिखा उतार—चढ़ाव का दौर…इन शेयरों में दिखा उछाल तो इन शेयरों में दिखी भारी गिरावट
देश के शेयर बाजार में आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में दिनभर उतारचढ़ाव का दौर दिखा. लेकिन बाद में दोनों ही सूचकांक हरे रंग में बंद हुए. इसके साथ ही चार दिन से जारी गिरावट का दौर थम गया. आज बैंकिंग और फाइनेंसियल शेयरों में उछाल का रुख रहा जबकि आटो, आईटी और रियलिटी के शेयरों में भारी गिरावट दिखाई दी, जिससे निफ्टी के स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स में भारी गिरावट आई.
कारोबार की समाप्ति पर आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 145.43 अंक की मजबूती के साथ 60967 अंक पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी वृद्धि हुई और 10.50 अंक की बढ़त के साथ 18125 अंक पर बंद हुआ.