Friday , 18 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Sewer water entering homes, women demonstrated in Agra#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Sewer water entering homes, women demonstrated in Agra#agranews

आगरालीक्स…(4 June 2021 Agra) आगरा में महिलाओं ने किया प्रदर्शन. सड़क की जाम. बोलीं—घरों में घुस रहा सीवर का पानी, रहना तक हो रहा मुश्किल

एत्माद्दौला के घाट बाजार का मामला
आगरा में सोमवार को महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. महिलाओं में गुस्सा इतना था कि उन्होंने सीढ़ी लगाकर सड़क जाम कर दी. ट्रैफिक रुक गया. मामला थाना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के घाट बाजार का है. यहां पेंच वाली गली और आसवास के इलाकों में सीवर का पानी सड़क पर भरा पड़ा है. जलभराव की ये समस्या कई दिनों से बनी हुई है. हाल तब और नरकीय होने लगे जब घरों के अंदर सीवर का पानी घुसने लगा. लोगों ने इसकी समस्या नगर निगम के अधिकारियों से की लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

घर के अंदर फैल रही बीमारियां
घरों में सीवर का पानी लगातार आने और रहना तक मुश्किल होने लगा तो क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा संभाला और शुक्रवार को सड़क को घेर लिया. उन्होंने सीढ़ी लगाकर रास्ते को जाम कर दिया और ट्रैफिक को रोक दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. महिलाओं का कहना है कि घर में रहना तक मुश्किल हो रहा है. खाना पकाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सीवर का पानी घर के अंदर घुस रहा है. बीमारियों का खतरा बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. घर में बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम इस समस्या का हल नहीं कर देता तब तक वह नहीं हटेंगी.

नाले में डलता है कचरा
इधर पुलिस ने भी महिलाओं को समस्या का समाधान करने का आश्वाासन दिया. महिलाओं का कहना है कि नाले के ऊपर कई लोगों ने पुलिया पर अवैध निर्माण भी कर रखा है. कई जगह दुकानें बना दी गई हैं. इनके कारण कचरा नाले में फेंका जाता है. नाला चोक हो जाता है और इससे जलभराव हो जाता है. काफी समझाने के बाद महिलाएं शांत हुईं. इस पर नगर आयुक्त टीकाराम फुंडे ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि अवैध निर्माण इसकी सबसे बड़ी समस्या है. कई शिकायतें मिली हैं. जल्द ही अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक नुनिहाई एत्माददौला का रास्ता जाम रहा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Deputy CM & other Minister in Agra today, Former CM Akhilesh Yadav tomorrow in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री...

बिगलीक्स

Agra News : Teacher send obscene massage to woman#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शिक्षक ने युवती को भेजे अश्लील...

बिगलीक्स

Agra News : Child vaccination available in Health Center#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में अपने बच्चों को कहां लगवा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : Bhawana estate Mall shopkeepers opposes liquor shop#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भावना एस्टेट मॉल में शराब की दुकान...

error: Content is protected !!