आगरालीक्स…(13 November 2021 Agra News) आगरा से बाबा रामदेव का फोटो लगाकर बेची जा रही थी सेक्स वर्धक दवाएं. शहर के इस एरिया में किराये पर चल रहा था कॉल सेंटर, दो अरेस्ट….
आगरा में बाबा रामदेव की बिना इजाजत फोटो लगाकर सेक्स वर्धक दवाएं बेची जा रही थीं. इसके लिए एक कॉल सेंटर भी चल रहा था जहां से दवाओं की आनलाइन डिलीवरी की जा रही थी. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को हरिद्वार पुलिस ने इस कॉल सेंटर पर छापा मारा. पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है कॉल सेंटर को सीज कर दिया है. इस कॉल सेंटर के मालिक की तलाश की जा रही है जो कि फरार बताया जा रहा है.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित नीरव निकुंज में गजेंद्र कुमार नाम का व्यक्ति कॉल सेंटर चला रहा था. उसका यह कॉल सेंटर किराए की जगह पर था. बताया जाता है कि इस कॉल सेंट से लोगों को आनलाइन सेक्स वर्धक दवाएं बेची जा रही थी. दवाओं पर अश्लील फोटो के साथ ही बाबा रामदेव की बिना इजाजत फोटो का भी यूज किया गया था. हरिद्वार स्थित पतंजलि की स्पेशल टीम ने इसके खिलाफ हरिद्वार के बादराबाद थाने में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया. शुक्रवार रात को हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में आगरा के एसएसपी से मुलाकात कर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कॉल सेंटर पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से सतीश और आकाश नाम के दो युवक अरेस्ट किए हैं. कॉल सेंटर को सीज कर दिया गया है.
इस तरह बेचते थे दवाएं
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि थोक में दवाओं की खरीदारी की जाती थी और फिर उनको री पैकिंग कर आनलाइन बेचा जाता था. कई दवाओं पर बाबा रामदेव का फोटो भी लगाया गया था. पुलिस के अनुसार कॉल सेंटर से और जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जाता है कि यहां पर करीब 12 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. पुलिस इसके मालिक गजेंद्र की तलाश कर रही है जो कि फरार बताया गया है.
- 13 November 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Agra update news
- Baba ramdev agra
- Haridwar Police in Agra
- Neerav Nikunj agra
- Nirav Nikunj agra
- Sex enhancing drugs were being sold online from Agra with the photo of Baba Ramdev
- Sikandara police
- SSP Agra