
कंकड़बाग थानाक्षेत्र के मुन्नाचक मुहल्ले में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। मामले की सूचना पुलिस को हुई तो मंगलवार को अचानक छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर मौके पर भगदड़ मच गई। जिस घर में सेक्स रैकेट चल रहा था वहां से कई युवक-युवतियां भागने लगें। इस बीच पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में तीन युवकों और दो युवतियों को हिरासत में ले लिया, जबकि कई फरार हो गए। बताया जाता है कि 500 रुपये से दो हजार रुपये के बीच जिस्म की सौदेबाजी की जाती थी। गिरफ्तार किए गए लोगों ने बताया कि प्रति घंटे के हिसाब से पैसे लिए जाते थे।
Leave a comment