
सिकंदरा सेक्टर सात के एक घर से चीखती हुई एक युवती बाहर निकली, उसके कपडे पफटे हुए थे, कॉलोनी के लोगों ने उसे कपडे दिए। युवती ने बताया कि तीन दिन पहले कोलकाता से उसे सेक्टर सात निवासी महिला अपने साथ काम दिलवाने के लिए लेकर आई थी। शुक्रवार की रात को घर में दो युवक आए, उन्होंने उसे पकड लिया और कपडे उतारने लगे। विरोध किया तो कपडे पफाड दिए और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे। किसी तरह से वह युवकों से बचकर घर से बाहर निकल सकी।
सेक्स रैकेट के लिए लेकर आए युवती
सिकंदरा की आवास विकास कॉलोनी के मकानों में सेक्स रैकेट चलता है, यहां पहले भी कई मामले पकडे जाते हैं। युवक युवतियों के खाली घरों में आने से कॉलोनी के लोग भी परेशान हैं।
Leave a comment