आयकर आयुक्त अनुराधा के निर्देशन में आयकर अधिकारियों की टीम ने रोजर शू एक्सपोर्ट अरतौनी पर दोपहर में सर्वे की कार्रवाई शुरू की, इसके साथ ही कंपनी की एक और पफर्म यूरे शूज, शास्त्रीपुरम पर टीम ने सर्वे किया। एडवांस इनकम टैक्स में कम आय दिखाने के साथ ही आय व्यय के ब्योरा में गडबडी की आशंका पर आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेज और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त कर ली। रात को रोजर शू एक्सपोर्ट के मालिकों ने 5 .10 करोड की अघोषित आय स्वीकार कर ली है।
मुंशी पन्ना के तीन ठिकानों पर सर्वे
आयकर अधिकारियों ने तीन टीमों ने प्रतिष्ठित मुंशी पन्ना के नुनिहाई, शाहदरा स्थित गोदाम के साथ ही रावत पाडा स्थित फर्म के कार्यालय पर सर्वे किया। टीम को अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। मुंशी पन्ना मसाला के मालिकों ने 2 50 करोड अघोषित आय स्वीकार की है।
Leave a comment