Shardul and Washington groomed India’s innings
नईदिल्लीलीक्स… भारत के युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 67 और वाशिंगटन सुंदर 62 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है। आस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन के जवाब में 336 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली है। आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक बिना विकट खोये 21 रन बना लिए थे।
छह विकेट 186 रन बने थे
भारत ने आज दो विकेट पर 62 रन के स्कोर पर पारी की शुरूआत की। पुजारा और रहाणे ने सधी हुई बल्लेबाजी से भारत के स्कोर को 105 रन के स्कोर रन पर पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर 25 रन बनाकर पुजारा हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रहाणे 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत ने रन बनाना जारी रखा लेकिन मयंक 38 रन और ऋषभ पंत 23 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर छह विकेट पर 186 रन हो गया था।
शार्दुल-वाशिंगटन का सुंदर खेल
इसे देखते हुए भारत की पारी लंबी नहीं चलने की उम्मीद थी। लेकिन एक छोर पर वाशिंगटन सुंदर और दूसरे छोर पर शार्दुल ठाकुर इस तरह से जमे की आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। दोनों ने तेज और स्पिन आक्रमण का जोरदार तरीके से मुकाबला किया और भारत के स्कोर को पहले दो सौ और फिर तीन सौ रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच 130 रन की साझेदारी हुई। शार्दुल ठाकुर 67 रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। वह भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।
दोनों ने बनाए कई रिकॉर्ड
ठाकुर के 309 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद चोटिल नवदीप सैनी भी बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे लेकिन वह पांच रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर पर वाशिंगटन सुंदर भी इसके बाद ज्यादा नहीं टिके और अपने 62 रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। शार्दुल और सुंदर ने अपने डेब्यू मैच में ही कई रिकार्ड भी कायम किए हैं। मोहम्मद सिराज 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टी नटराजन एक रन बनाकर नाबाद रहे। आस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। स्टार्क और कमिंस को दो-दो और एक विकेट लियोन के हाथ लगा।